गाजा में राहत पैकेट गिराते वक्त पैराशूट न खुलने से 5 की मौत

0
116


नई दिल्ली। गाजा में राहत सामग्री गिराने गई टीम के साथ हादसा हो गया। एयरड्रॉप पैराशूट के नहीं खुलने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना गाजा शहर के शाती शरणार्थी शिविर में हुई। शुक्रवार को विमान का पैराशूट समय से खुल नहीं पाया। जिससे राहत सामग्री वाले पार्सल नागरिकों के सिर पर गिर गए। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है गाजा प्रशासन ने घटना पर दुख जताते हुए इसकी निंदा भी की है। गाजा सरकार ने एक बयान में कहा, “हमने पहले चेतावनी दी थी कि यह गाजा पट्टी में नागरिकों के जीवन के लिए खतरा है और आज भी यही हुआ जब पार्सल नागरिकों के सिर पर गिरे। गुरुवार को अमेरिकी सेना ने गाजा में सहायता की अपनी तीसरी एयरड्रॉप की, जिसमें भीड़भाड़ वाले तटीय इलाके में मानवीय आपदा के बीच 38,000 से अधिक भोजन पैकेट गिराया गए। गाजा में इजरायली हमले जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका का समर्थन प्राप्त है ने एन्क्लेव के 2।3 मिलियन लोगों में से अधिकांश को विस्थापित कर दिया है और भोजन, पानी और दवा की गंभीर कमी हो गई है। अमेरिकी सेना ने एक बयान में कहा कि उत्तरी गाजा में अमेरिका और जॉर्डन के सी-130 विमानों द्वारा सहायता राशि गिराई गई। हालांकि राहत संगठनों ने इस तरीके को महंगा और अप्रभावी बताते हुए आलोचना की है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते कुछ नहीं किया गया, तो गाजा पट्टी में अकाल को रोकना असंभव है। गाजा में अबतक 30 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here