उधमसिंहनगर। उत्तराखंड में शिक्षक द्वारा छात्रा के सिर पर गम्भीर चोट पहुंचाए जाने का मामला सामने आया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग के आलाधिकारियो ने मामले में जांच कर कड़ी कार्यवाही की बात कही है।
मामला गदरपुर ब्लॉक के जयनगर राजकीय इंटर कॉलेज का है। इस स्कूल में तीन दिन पहले एक छात्र ने प्रधानाचार्य पर लात मार स्कूल से बाहर निकालने के आरोप लगाया था। जिसके बाद मामला गरमा गया था। इस मामले पर स्थानीय लोगों व अभिभावकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी शिकायत मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य से की थी। अब यह दूसरा मामला इसी स्कूल में शनिवार को सामने आया है। यंहा कक्षा 12वीं की छात्रा के सिर पर एक शिक्षक ने डस्टर मार दिया जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। घर पहुंचने पर छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। गुस्साएं अभिभावकों ने ऐसे शिक्षकों के स्थानांतरण करने एवं विभागीय कार्रवाई की मांग की है। मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य ने कहा कि, दोनों मामलों की जांच कराई जाएगी। बच्चों के साथ हिंसक व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर जांच में मामला सही पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।