मुंबई। दुनियाभर में जी20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के लिए भारत की प्रशंसा हो रही है। वहीं बालीवुड की हस्तियों ने भी इसकी खुलकर तारीफ की। इस बीच बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दुनिया भर के नेताओं की मेजबानी करने वाले जी20 प्रेसीडेंसी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर शाहरुख ने लिखा, “भारत की जी20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई। इसने हर भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना पैदा की है।सर, आपके नेतृत्व में हम अलगाव में नहीं बल्कि एकता में समृद्ध होंगे। एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य।
शाहरुख के बाद अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और अनिल कपूर जैसे सितारों ने भी पीएम मोदी के ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के दृष्टिकोण की सराहना की। अक्षय कुमार ने भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य। एक ऐतिहासिक जी20 शिखर सम्मेलन को चिह्नित करने का क्या शानदार तरीका है। भारत के नेतृत्व ने यह सिद्ध कर दिया है कि वसुधैव कुटुम्बकम नई विश्व व्यवस्था का यथार्थ है। वह भारतीय के रूप में गर्व महसूस कर रहे हैं।हम आज देशवासियों का मस्तक ऊंचा हो गया। धन्यवाद मोदी जी। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमें दुनिया के टॉप पर महसूस कराया। जय हिंद, जय भारत।’