षड्यंत्र के तहत रोका गया मुझे केदारनाथ जाने से : मनोज

0
400

विधायक केदारनाथ ने लगाए अधिकारियों पर गंभीर आरोप, जांच की मांग

रुद्रप्रयाग। बीते कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम में केदारनाथ धाम न पहुंच पाने से भन्नाए केदारनाथ विधायक ने अधिकारियों और हैली कंपनी के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उन्हें एक षड्यंत्र के तहत केदारनाथ जाने से रोका गया है उन्होंने आईजी संजय गुंज्याल को पत्र लिखकर इसकी जांच कराने की मांग की है।
उनका कहना है कि उनके द्वारा ही उन्हें सीएम के कार्यक्रम में केदारनाथ जाने को कहा गया था उनका कहना है कि जब वह अपने आवास चंद्रापुरी से गुप्तकाशी पहुंचे तो उनके द्वारा उन्हें तथा हेली कंपनी के नोडल अधिकारी बी.डी.सिंह को 20 से 25 बार फोन किया गया कि उनके जाने की व्यवस्था की जाए किंतु उनका फोन तक नहीं उठाया गया। बाद में बी.डी. सिंह के कहने पर वह पवनहंस पहुंचे लेकिन पवन हंस के प्रबंधक व कर्मचारियों द्वारा उन्हें एक घंटे तक इंतजार कराया गया जबकि इस बीच 5—6 उड़ानें भरी गई और लोग आते जाते रहे। जब कंपनी के प्रबंधक से बात की गई तो वह लड़ने पर उतारू हो गए और उनकी उंगली भी दांत से काट दी। उन्होंने कहा कि जब सीएम की तीर्थ पुरोहितों और पुजारियों से जरूरी वार्ता होनी थी तब उन्हें विशेष तौर पर बुलाया गया था लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हे एक षड्यंत्र के तहत रोका गया जिससे देवस्थानम बोर्ड पर चले आ रहे विवाद का समाधान न हो सके। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी और हेली कंपनी के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here