सैक्स रैकेटः दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार

0
355

देहरादून। बसंत विहार क्षेत्रंार्तगत नर्मदा इन्क्लेव जीएमएस रोड पर चल रहे सैक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी व्हाटसएप पर सम्पर्क साधकर अपने कारोबार को अंजाम दिया करते थे।
जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना बंसतविहार पुलिस को सूचना मिली कि बसंतविहार क्षेत्र के नर्मदा एंक्लेव जीएमएस रोड पर अवैध देह व्यापार का कारोबार किया जा रहा है, जिसकी बुकिंग व्हाट्सएप के माध्यम से की जाती है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक टीम गठित कर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को भी इस मामले से अवगत कराया गया। तत्पश्चात थाना वसंत विहार पुलिस एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून के साथ 6 नर्मदा एनक्लेव जीएमएस रोड स्थित मकान पर दबिश दी गई। जहां पर संदीप शर्मा एवं उसकी पत्नी बाहर के कमरे से तथा अंदर के कमरे में एक महिला व एक पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। पूछताछ करने पर संदीप शर्मा द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह मकान पांच—छह माह पूर्व किराए पर लिया गया तथा उसकी पत्नी के दिल्ली गाजियाबाद आदि स्थानों पर कुछ महिलाओं से संपर्क है जो देह व्यापार के धंधे में संलिप्त है वह उनसे फोन पर संपर्क कर देहरादून स्थित किराए के कमरे में बुलाती है और संदीप शर्मा ग्राहकों से संपर्क कर उनको घर तक लाता है। बताया कि दिल्ली गाजियाबाद से आने वाली लड़कियों को ग्राहकों से मिलने वाले पैसे का 50 प्रतिशत दिया जाता है, साथ ही बताया कि हम लोग इसी से अपना जीवन यापन करते हैं एवं पैसों का लेनदेन फोन के माध्यम से किया जाता है। बताया कि उन्होने 16 अगस्त कोे दिल्ली से एक लड़की वजीफा खातून को बुलाया था जिसकी सूचना इसके पुराने ग्राहक रविकांत पाल निवासी देहरादून को मिली तो वह संदीप शर्मा के बताए अनुसार नर्मदा एंक्लेव में पहुंचा था। जिसको महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, 3500 की नगदी व अन्य अवैध सामग्री बरामद की है। बहरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here