देहरादून। अगर आप अपने क्षेत्र की सड़कों की खराब स्थिति को लेकर परेशान हैं और कोई भी विभाग आपकी बात सुनने को तैयार नहीं है तो इसका सबसे आसान तरीका है कि आप किसी कार्यक्रम के बहाने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने क्षेत्र में आमंत्रित कीजिए बिना किसी प्रयास के आपके क्षेत्र की सड़कें रातों—रात चकाचक हो जाएगी।
इसे आप चुनाव का चमत्कार भी कह सकते हैं। कार्यक्रम छोटा हो या बड़ा चुनावी बेला में सीएम आप के आमंत्रण को जरूर स्वीकार कर लेंगे क्योंकि इन दिनों वह किसी को भी नाराज नहीं करना चाहते। दूसरा जैसे ही उनके आगमन का कार्यक्रम तय होगा संबंधित विभाग तुरंत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट जाएगा।
भले ही आप को इस बात पर भरोसा न हो लेकिन यह सच है। आप चाहे तो गुनियाल गांव में जाकर आज ही यह देख भी सकते हैं। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आज एक रक्षाबंधन समारोह में क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी के साथ जाना है यहां की ऊबड़ खाबड़ सड़क एक ही दिन में कैसे बन कर तैयार कर दी गई है जो सालों से खराब पड़ी थी और लोग परेशान थे। है ना समस्या का समाधान का नायाब तरीका। वैसे यह वीडियो ही आपको सारी कहानी बता देगा क्योंकि तस्वीरें भी बोलती है।