नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार ने आखिरी घंटे में रिकवरी देखी और सेंसेक्स पहली बार 74000 अंक के पार पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स 74,106.60 अंक के ऑल टाइम हाई को टच किया। वहीं, इस दौरान सेंसेक्स 73,321.48 अंक के निचले स्तर तक भी गया। इस तरह, ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा की तेजी आई। निफ्टी की बात करें तो यह 22,473.45 अंक के हाई को टच कर गया। इससे पहले कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से लगातार दूसरे दिन भी घरेलू शेयर मार्केट की ओपनिंग कमजोर रही। बीएसई सेंसेक्स 89 अंकों की गिरावट के साथ 73587 के लेवल पर खुला, जबकि एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने 28 अंकों के नुकसान के साथ 22327 पर खुला। मंगलवार को जहां दलाल स्ट्रीट लाल निशान पर बंद हुआ था, वहीं अमेरिकी सूचकांकों में 1% से अधिक की गिरावट आई।