हरियाणा के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुआ गोष्ठी का आयोजन

0
66

देहरादून। हरियाणा के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आज लोकसभा निर्वाचन—2024 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली व उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक एंव अपर पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था के साथ आपसी समन्वय हेतू विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार विर्मश किया गया।
गृह सचिव उत्तराखण्ड दलीप जावेलकर ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन —2024 के परिपेक्ष में उत्तराखण्ड में सम्पूर्ण व्यवस्थाए की गयी है। बार्डर पर सभी प्रदेशों से आपसी समन्वय किया जा रहा है तथा सुरक्षा की दृष्टि से प्लान तैयार किया गया है। साथ ही निकटवर्ती राज्यों से निरन्तर समन्वय कर मुख्य सूचनाओं का आदान—प्रदान किया जा रहा है। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था ए.पी.अंशुमान ने बताया कि राज्य में स्थापित सभी 93 अंर्तराज्यीय बैरियर को सीसी टीवी कैमरों से सुसज्जित किया गया है। तथा सीमावर्ती राज्यों के साथ समन्वय हेतू अब तक 26 बैठकें हो चुकी है। बार्डर के राज्यों के मुख्यालय स्तर से लेकर थाना स्तर तक वाट्सअप गु्रप तैयार किये गये है। जिनसे कार्डिनेशन बना हुआ है। उन्होने बताया कि इस गोष्ठी के दौरान हरियाणा राज्य से उत्तराखण्ड राज्य को 2000 होमगार्ड के जवान उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here