जम्मू । जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार की सुबह-सुबह ही सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ की ये घटना अनंतनाग जिले के कोकड़नाग गांव की है। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों और आतंकियों, दोनों ही तरफ से गोलीबारी हो रही है।
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों की टुकड़ी गश्त के लिए निकली हुई थी। इसी बीच दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकड़नाग में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी।
आतंकियों की ओर से फायरिंग किए जाने के बाद सुरक्षाबलों ने भी घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए हैं। एक आतंकी के छिपे होने की आशंका है। हालांकि, अभी मारे गए आतंकियों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि ये किस आतंकी संगठन से जुड़े थे और कहां के रहने वाले थे।
हाल ही में शोपियां जिले के द्रास में भी आतंकी मुठभेड़ हुई थी जिसमें तीन आतंकी मारे गए थे। द्रास मुठभेड़ में मारे गए आतंकी जैश-ए-मोममद से जुड़े बताए गए थे। इनमें से दो एसपीओ जावेद डार वऔर वपश्चिम बंगाल के एक मजदूर की हत्या में भी शामिल बताए गए थे। मूलु में भी मुठभेड़ हुई थी जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था।