सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मारने के साथ-साथ 3 हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्त में लिया

0
398


जम्मू। कश्मीर के पुलवामा स्थित अवंतिपोरा में सुरक्षाबलों ने देर शाम तक 12 घंटों चली लगातार मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा में भी मार गिराया। सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच समथन गांव में लंबी मुठभेड़ चली।
इस दौरान सुरक्षाबलों को आतंकियों को मारने के साथ-साथ तीन हाइब्रिड आतंकियों को भी गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गये आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद का जखीरा मिला और साथ में 10 किलो की आईईडी भी बरामद की गई। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में मंगलवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों की गोली से तीन आतंकी मारे गए। कश्मीर पुलिस मारे गये आतंकियों के शिनाख्त की कोशिश कर रही है। इस संबंध में सेना ने भी जानकारी साझा की है। एडीजीपी कश्मीर ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मारे गये आतंकियों में से एक विदेशी है, जबकि दूसरा लश्कर-ए-तैयबा का स्थानीय आतंकी है। उसका नाम मुख्तियार भट्ट है। वह सीआरपीएफ के एएसआई और दो आरपीएफ कर्मियों की हत्या समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। इस बीच कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को तीन हाईब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान तीनों के पास से पुलिस ने 10 किलो बकेट आईईडी और 2 हथगोले बरामद किए हैं। आईईडी को बम निरोधक दस्ते द्वारा रंगरेथ क्षेत्र में सीटू में नष्ट कर रहा है। तीनों आतंकवादियों के खिलाफ यूएपीए, आर्म्स एक्ट और एक्सप्लोसिव एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here