रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों का एक दिवसीय शिविर महाविद्यालय क्रीड़ा प्रांगण में आयोजित किया गया I ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की थीम पर आयोजित इस एक दिवसीय शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा श्रमदान, बौद्धिक गोष्ठी, My Bharat Outreach कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।
इस एक दिवसीय शिविर का प्रारम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा लक्ष्य गीत गायन से हुआ । इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों, कार्यक्रम अधिकारियों तथा अथितियों के द्वारा स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया । इसके बाद शिविरार्थियों ने तीन टोलियों में विभक्त होकर श्रमदान कार्यक्रम के अन्तर्गत विवेकानन्द पार्क की साफ–सफाई की राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम पर आयोजित इस बौद्धिक गोष्ठी में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राजेश कुमार सिंह द्वारा विषय प्रवर्तन किया । समाजशास्त्र विभाग प्रभारी प्रोफेसर हेमलता सैनी ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन और विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला । आपने स्वयंसेवियों का आह्वान किया कि वे अपने जीवन में स्वामी विवेकानन्द के बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करें । इसके पश्चात समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार सैनी ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र के चरित्र के निर्माण की जिम्मेदारी मूल रूप से युवाओं के कंधे पर होती है । आपने राष्ट्रीय युवा दिवस के लिए स्वामी विवेकानन्द का जन्म दिवस चुने जाने के पीछे निहित भावना को समझने पर बल दिया । बौद्धिक गोष्ठी में बोलते हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर के हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ. खेम करन सोमन ने कहा कि युवाओं को अपना नायक चुनते समय सदैव सतर्क रहना चाहिए । आज के युवाओं के लिए सही मायने में स्वामी विवेकानन्द जी का जीवन प्रेरणा का स्रोत होना चाहिए । राजकीय महाविद्यालय रानीखेत की प्राध्यापिका डॉ. कमला बिष्ट ने स्वयंसेवियों को अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर सदैव उसे पाने के लिए प्रयत्नशील रहने का आह्वान किया । आपने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को समाज के प्रति अपनी भूमिका को समझते हुए अपने योगदान को सदैव तत्पर होना चाहिए।इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व स्वयंसेवी प्रशांत कुमार ने भी स्वयंसेवियों को संबोधित किया । राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिल्पी अग्रवाल ने स्वयंसेवियों को My Bharat Outreach कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया तथा उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया । इस एक दिवसीय शिविर में बी.ए.प्रथम सेमेस्टर की छात्रा मानसी और कोमल ने कुमाऊनी गीत पर अपना मनमोहक लोकनृत्य प्रस्तुत किया । इस एक दिवसीय शिविर में अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. विकार हसन खान तथा स्वयंसेवी सरिता बिष्ट, दिया टाकुली, गौरी, अंश, प्रदीप कुमार, निकिता, नेपोलियन, शुवांशु बिष्ट, पलक, महक, सोनल, सावीन जहां, आदि मौजूद रहे ।





