देहरादून। मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शपथ से पूर्व टपकेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना व गुरूद्वारे मत्था टेककर प्रदेश की खुशहाली के लिए आर्शीवाद लिया गया।
आज सुबह मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर मन्दिर पहुंच कर भगवान शिव का आर्शीवाद लिया गया। इस दौरान उन्होने प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। जिसके बाद गुरूद्वारे की ओर प्रस्थान किया और वहंा पहुंच कर मत्था टेका।
उन्होने बताया कि आज शपथ होगी जिसके बाद कैबिनेट की बैठक भी आयोजित होगी और जो तमाम चुनावी वादे और प्राथमिकताएं हैं उन पर फैसला लिया जाएगा।