समस्याओं के समाधान के नाम पर ठगी करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

0
345

देहरादून। महिलाओं—बुजुर्गों को साधु बाबाओं के तरीके से परिवार की समस्याओं का समाधान करने के झांसे में लेकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनो आरोपी सगे भाई है, जिनके कब्जे से पुलिस ने 33,500 की नगदी सहित अन्य सामान भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार डबल सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय उत्तम सिंह रावत निवासी यम्केश्वर पौड़ी गढ़वाल द्वारा ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया था कि दो व्यक्तियों, जिसमें से एक ने डॉक्टर का पता पूछने के बहाने मुझे रोका व दूसरा व्यक्ति कपड़े का व्यापारी बता कर बात करने लगा। बताया कि इसी बीच पहले व्यक्ति ने अपने को वृंदावन का पुरोहित बताकर व मुझे धोखे में रखकर मेरा बैग, जिसमें 32 हजार रूपये व अन्य कागजात थे, लेकर भाग गए। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। आरोपी ठगों की तलाश में जुटी टीम को कल देर शाम सूचना मिली कि उक्त ठगी के आरोपी बस अड्डे के समीप देखे गये है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने 33,500 की नगदी व ठगे गये अन्य कागजात भी बरामद किये है। कोतवाली लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम अमजद पुत्र महिउद्दीन व कबीर अंसारी पुत्र मोहिउद्दीन निवासी झारखंड बताया। बताया कि हम दोनों सगे भाई हैं तथा झारखंड के रहने वाले हैं। पैसे कमाने के चक्कर में हम दोनों भाई साधु बाबाओं के तरीके से लोगों के परिवार की समस्याओं का समाधान करने के बहाने अपने झांसे में लेकर खासकर बुजुर्ग व महिलाओं को धोखा देकर उनका पैसा, ज्वेलरी आदि सामान लेकर मौका देख कर भाग जाते हैं। बताया कि तीन दिन पहले ऋषिकेश बाजार में हम दोनों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को रास्ते में रोककर उसके परिवार की समस्याओं के समाधान करने के झांसा देकर उसका बैग ले लिया और मौका पाकर वहां से भाग गए। जिसमें करीब 30 हजार नगद व कुछ कागजात थे। बताया कि करीब दो माह पूर्व भी हम दोनों ने ऋषिकेश मेन बाजार में टेंपो स्टैंड के पास एक महिला को झांसे में लेकर उसकी ज्वेलरी जिसमें एक सोने का पेंडल, एक सोने की अंगूठी, फोन व पर्स था, लेकर भाग गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here