बंद मकान में हुई चोरी का खुलासा दो गिरफ्तार, माल बरामद

0
318

देहरादून। बंद मकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चुरायी गयी दो एलईडी, चादर व टीवी रिमोट भी बरामद किये है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली मसूरी में कैलाश गोस्वामी पुत्र किशोरी लाल नि. बालाहिसार, मसूरी देहरादून द्वारा तहरीर देकर बताया गया था कि बालाहिसार मोड़ पर पवन वेनवाल की कोठी है और मै वहां पर केयर टेकर के रुप में कार्यरत हूं। बताया कि 20 नवम्बर को सुबह जब मै कोठी पर गया तो देखा कि अज्ञात चोरों द्वारा घर की खिड़की तोड़कर मकान से 2 एलईडी टीवी, 2 चादर व टीवी का रिमोट चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। चोरो की तलाश में जुटी पुलिस टीम को आज सुबह सूचना मिली कि उक्त चोरी में शामिल चोर जे.पी. बैण्ड से धनोल्टी रोड़ पर आ रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने चुराया गया माल भी बरामद किया है। कोतवाली लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम रोहित कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी सैपलिंग स्टेट नियर सिविल अस्पताल मसूरी व सिद्धार्थ मण्डल उर्फ सिद्धू पुत्र उत्तम मण्डल निवासी कल्सिया स्टेट पिक्चर पैलेस मसूरी बताया। पुलिस के अनुसार सिद्धार्थ मण्डल शातिर किस्म का चोर है जो पहले भी चोरी के आरोपों में जेल की हवा खा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here