उधमसिंहनगर। जवाहर नगर निवासी पूर्व सैनिक हरिदत्त भटृ के पुत्र नायक भुवन भटृ जोकि पटियाला मेंं पोस्टेड थे अपनी ड्यूटी के दौरान पटियाला पंजाब में कैनाल नहर में पांव फिसलने से दिनांक 18 तारीख को बह गए थे। सेना एनडीआरएफ और पुलिस बल की मदद से 90 किलोमीटर दूर सैनिक भूवनचंद्र भटृ का पार्थिव शरीर प्राप्त हुआ। जिन्हे आज सैन्य सम्मान के साथ उनके जवाहरनगर स्थित घर पर लाया गया है।
बता दें कि नायक भुवन भट्ट बीती 18 तारीख को ड्यूटी के दौरान पटियाला में कैनाल नहर में पांव फिसलने से बह गये थे। जिनका पार्थिव शरीर सेना, एनडीआरएफ व स्थानीय पुलिस की मदद से 90 किलोमीटर दूर बरामद किया गया था। बताया जा रहा है कि गत दिवस पटियाला कैंट में पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर सैनिक सम्मान के साथ आज सुबह लगभग 6ः30 बजे पटियाला से उनके जवाहर नगर स्थित घर पर सेना के वाहन द्वारा ससम्मान लाया गया है। दिवंगत सैनिक भुवन भटृ के पिताजी पूर्व सैनिक हरि दत्त भटृ तीन कुमाऊ रेजीमेंट से रिटायरमेंट है। बहन खुशी भटृ हल्द्वानी के निजी बैंक में कार्यरत है। भुवन भटृ की शादी 10 महीने पहले ही हुई थी। जैसे ही सेना के वाहन द्वारा उनका पार्थिव शरीर उतारा गया परिवार में कोहराम मच गया, साथ ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सैनिक भुवन भटृ का अंतिम संस्कार चित्रशिला घाट में किया जाएगा।