देहरादून। सड़क दुर्घटना में आज सुबह एक कार के खाई में गिर जाने से जहंा दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर मृतकों व घायलो को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहंा घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुए है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना कालसी पुलिस को सूचना मिली कि एक कार दसोऊ मार्ग पर 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरा है जिसमें पांच लोग सवार बताये जा रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एसडीआरएफ व स्थानीय प्रशासन की मदद से दुर्घटना स्थल पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। बताया जा रहा है कि दसोई गांव के कुछ लोग बलेनो कार से मेले से वापस अपने घर दसोंऊ जा रहे थे रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरा है। पुलिस व एसडीआरएफ तथा स्थानीय प्रशासन ने दोनों मृतकों व तीन घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया। जहंा घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायलों के नाम संजय चौहान पुत्र महावीर चौहान, रणवीर सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम दसो चकराता व मृतकों के नाम प्रीतम सिंह पुत्र सूरज सिंह निवासी बरदाार सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम दसो चकराता बताये जा रहे है।