सड़क हादसाः कार व ट्रक की टक्कर में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत

0
725

जसपुर। जिला उधमसिंह नगर के जसपुर में कल देर शाम हुए सड़क हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई है। ठाकुरपुर रोड पर हुए इस सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक कार से टकरा कर कार पर ही पलट गया। जिससे कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज सड़क हादसे में मृतक पीयूष के भाई अमित के बेटे का बर्थडे था। शाम को पीयूष अपने दो दोस्तो अमन व सूर्यप्रताप सिंह के साथ अपनी कार से बर्थडे का सामान लेने जसपुर आए थे। बाद में वह लक्ष्मीपुर खेड़ा गांव की ओर चले गए। बताया जा रहा है कि कार के साथ ही लकड़ी से भरा एक ट्रक भी चल रहा था।
रेहमापुर गांव के पास अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया, जिससे तीनों युवक कार समेत ट्रक के नीचे दब गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भंयकर था कि घटनास्थल पर ही तीनों दोस्तों की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने जेसीबी और क्रेन मंगाकर ट्रक को सीधा करके कार को निकाला और तीनों मृतकों को अस्पताल पहुंचाया। जहंा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत के बाद से क्षेत्र में गम का माहौल है। बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले अमन और पीयूष घर के इकलौते चिराग थे। जबकि तीसरा साथी सूर्यप्रताप भी उन्हीं का दोस्त है। बताया जा रहा है कि पीयूष उर्फ निक्कू विधायक आदेश चौहान का भतीजा था।
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. श्ौलेंद्र मोहन सिंघल, एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। परिजनों ने बताया कि तीनों युवकों की पढ़ाई पूरी हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here