कार से मिले ढाई करोड़ रूपये, जांच शुरू

0
282


उदयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख तय हो चुकी है। 25 नवंबर को राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। ऐसे में राजस्थान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहा है। पुलिस की इसी सर्तकता के चलते पुलिस ने एक कार से लगभग ढाई करोड़ रूपये की बरामदगी की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां पुलिस टीम ने एक गाड़ी से 2.46 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले में गाड़ी में सवार दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है। यह करोड़ों रुपए कार की सीट के नीचे एक गुप्त सेफ बनाकर रखे हुए थे। पुलिस को यह सेफ ढूंढने में ही करीब आधे घंटे से ज्यादा का समय लग गया। यह पूरी कार्रवाई उदयपुर के खेरवाड़ा इलाकें में की गई। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत नेशनल हाईवे संख्या 48 पर स्थित टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की गई तो उदयपुर की ओर से आ रही एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान गाड़ी की सीट के नीचे भारी मात्रा में 500 रुपए की गड्डियां मिली जिन्हें जब्त कर लिया गया है। जब्त की गई कुल राशि 2. 46 करोड रुपए है साथ ही आरोपियों के पास से दो सोने की अंगूठी भी बरामद की गई है। नोटों को मशीन के जरिए गिना गया। मामले में गुजरात निवासी जिलेश पटेल और जयसिंह को गिरफ्तार किया है। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि यह हवाला के रुपए थे जो जयपुर से अहमदाबाद की तरफ लेकर जा रहे थे। यह रुपए अहमदाबाद में ऋषि नाम के लड़के को देने थे। अब इस पूरे मामले को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी जांच में जुट गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here