रात में हुई सड़क दुर्घटना का खुलासा, ट्रक सहित चालक गिरफ्तार

0
413

पौड़ी। सड़क दुर्घटना में हुई बुलेट सवार युवक की मौत का खुलासा करते हुए पुलिस ने दुर्घटना करके भागे ट्रक चालक को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही जारी है।
मामला श्रीनगर क्षेत्रांर्तगत डैम साइट स्वीत, श्रीकोट का है। जानकारी के अनुसार बीती 13 जनवरी की रात कोतवाली श्रीनगर पुलिस को सूचना मिली कि डैम साइट स्वीत, श्रीकोट में एक बुलेट मोटर साइकिल पर आग लगी है व बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों द्वारा मुकदमा लिखाये जाने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी गयी। क्योंकि घटना रात में होने के कारण न तो कोई गवाह मिल पा रहा था और न ही यह स्पष्ट हो पा रहा था कि बाइक सवार खुद दुर्घटनाग्रस्त हुआ है या किसी अन्य वाहन द्वारा टक्कर मारी गयी है। इस पेचीदा सड़क दुर्घटना के मामले में जब पुलिस ने सीसी कैमरे खंगाले तो पता चला कि एक ट्रक उसी समय घटना स्थल के पास से गुजरा था जो रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश की तरफ जा रहा था किन्तु वाहन संख्या का पता नहीं चल पा रहा था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा इस वाहन के बारे में जानकारी जुटायी गयी। जानकारी जुटाने पर टक्कर मारने वाले वाहन का किसी गैराज में वाहन की मरम्मत कराना भी प्रकाश में आया। पुलिस टीम द्वारा साक्ष्यों के संकलन तथा अथक प्रयासों व अन्य चालकों से पूछताछ के उपरांत उपरोक्त सड़क दुर्घटना में लिप्त संदिग्ध वाहन के बारे में पता लगाया गया। जिसके बाद पुलिस ने देर शाम ट्रक चालक को ऋषिकेश से ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here