‘सड़क दुर्घटना में घायल मरीज का होगा कैशलेस इलाज’

0
208


नई दिल्ली । सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल मरीज का कैशलेस इलाज होगा। दुर्घटना के तुरंत बाद कैशलेस इलाज होगा। मरीज के इलाज का 7 दिन का खर्च उठाएंगे। इलाज के लिए 1.5 लाख तक का खर्च उठाएंगे। हिट एंड रन में मृतकों को 2 लाख की मदद देंगे। गड़करी ने कहा कि सड़क दुर्घटना के बाद मरीज का 7 दिन तक कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी। इलाज के लिए 1.5 लाख तक का खर्च उठाएंगे। योजना को लागू करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) की होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि अगले संसद सत्र में मोटर वाहन संशोधन कानून पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 14 मार्च, 2024 को सड़क दुर्घटना पीड़ितों को ‘कैशलेस’ उपचार प्रदान करने के लिए पायलट योजना शुरू की थी। योजना को बाद में छह राज्यों में लागू किया गया। अब मार्च से इसे पूरे देश में लागू करने की तैयारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here