देहरादून। बीते दो दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते आज ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे दूसरे दिन भी बंद है। रातभर से बारिश का सिलसिला जारी है जिसके कारण हाईवे पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है।
मंगलवार को ऋषिकेश—गंगोत्री हाईवे पर सुबह बगड़धार, प्लास्डा भद्रकाली और ओणी के पास भूस्खलन हो गया था। इस दौरान मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। मलबा साफ करने के लिए जेसीबी लगाई गई है, लेकिन हाईवे खुलने में समय लग सकता है। वहीं, ऋषिकेश—गंगोत्री हाईवे समेत प्रदेश में 247 सड़कें बंद हैं।