मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में आज सुबह रिटायर्ड पुलिस कर्मी के घर पर हुए दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने पर हड़ंकप मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लेते हुए जांच शुरू कर दी है। रिटायर्ड पुलिस कर्मी की दो माह पूर्व कैंसर के कारण मौत हो चुकी है। हत्यारों द्वारा पुलिसकर्मी की पत्नी व उसकी नातिन की गला रेतकर हत्या की गयी है। इस जघन्य दोहरे हत्याकांड की जानकारी तब मिली जब आज सुबह घर पर काम करने वाली महिला उनके घर पहुंची। घर पर पहुंचकर कामवाली महिला ने जब पुलिसकर्मी की पत्नी व उसकी नातिन का खून सना शव देखा तो आस पास के लोगों को घटना की जानकारी हुई। मामले की सूचना पुलिस को मिलने पर एसएसपी सहित तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पता चला कि हत्यारे पीछे के गेट से अन्दर घुसे और उन्होने इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड पुलिसकर्मी का नाम रतन सिंह है जो बुलन्दशहर के रहने वाले है तथा जिनकी दो माह पूर्व कैंसर से मौत हो चुकी है। मृतकों की पहचान कौशल सिरोही (65) और नातिन तमन्ना (12) के रूप में की गयी है।