हरिद्वार। औघोगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित रैपिड कंपनी में आग लगने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस व अग्निशमन के वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। आग इतनी भीषण लगना बताया जा रहा है कि घंटो की मशक्कत के बाद भी आग बुझाने के प्रयास जारी थे।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार के औघोगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित रैपिड कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू करने का प्रयास किया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जबकि भीषण आग से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि आग बुझाने में फायर बिग्रेड की कुल चार गाड़ियां लगी हुई हैं। मौके पर पुलिस और सिडकुल फायर यूनिट की दो गाड़ियां पहुंची। जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं, इसके बाद हरिद्वार स्थित मायापुर फायर यूनिट से भी फायर बिग्रेड की गाड़ियां को बुलाया गया। जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।