देहरादून। आदर्श रामलीला समिति,ग्राम सभा चांदपुर एवं होरोवाला द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा हैं। जिसमें आज हनुमान एवं रावण संवाद हुआ एवं लंका दहन किया गया । इस अवसर पर आज के मुख्य अतिथि मोहन सिंह खत्री द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया । रामलीला समिति का यह 25 वाँ आयोजन चल रहा हैं। आज भी ग्रमीण क्षेत्रों में पौराणिक मान्यताओं एवं रामचरित की ललक लोगों में देखते बनती हैं। ग्रमीणों में रामलीला को लेकर बड़ा हर्षोउल्लास दिखाई देता हैं।
आदर्श रामलीला समिति चांदपुर के अध्यक्ष स्वरूप चंद, उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह,मंत्री विमल कुमार, कोषाध्यक्ष-देवेंद्र सिंह,ग्रामप्रधान चांदपुर राजेन्द्र सिंह, ग्रामप्रधान होरोवाला प्रिया रावत एवं बहुत संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मोहन सिंह खत्री,मुनीश शर्मा, सौरभ दीक्षित, राजेश शर्मा को समिति द्वारा सम्मानित किया गया।