मुंबई। सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु ने रिलीज के पहले दिन भारत में 15 करोड़ रुपये कमाए, इस प्रकार 2022 में अक्षय के लिए सर्वश्रेष्ठ ओपनर बन गई है। हालांकि अभी इस फिल्म से आधिकारिक आंकड़ा आना बाकी है। राम सेतु की एडवांस बुकिंग भले ही कम थी, लेकिन शाम को दर्शकों के चलने के कारण फिल्म ने अच्छी ओपनिंग दर्ज की। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य भारत जैसे राज्यों में बड़े पैमाने पर इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। भारत में फिल्म पहले दिन 15 करोड़ रुपए कमाती है तो इसको काफी शानदार माना जा सकता है। ऐसा कहा जा सकता है कि अच्छी फिल्मों की कद्र बॉक्स ऑफिस पर होती है। हालांकि इस दिवाली की छुट्टी भी एक फैक्टर है क्योंकि इस लंबी छुट्टी में लोग फिल्म देखने के लिए जरूर जाएंगे। अक्षय कुमार की इस साल कई फिल्म रिलीज हुईं हैं लेकिन इसको सबसे शानदार माना जा रहा है। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा नजर आई हैं। उनके काम की तारीफ हो रही है।