उमेश-चैंपियन विवाद के बीच राकेश टिकैत मिले रानी देवयानी से

0
310

हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैंपियन के बीच छिड़ी जंग में समझौते के लिए पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रानी देवयानी से मिले बताया गया है इसके बाद वह चैंपियन और उमेश कुमार से भी मुलाकात करेंगे। वहीं उन्होंने इसे दो लोगों के बीच व्यक्तिगत लड़ाई बताते हुए सर्वसमाज के लोगों से मामले से दूर रहने की अपील की। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत उमेश और प्रणव विवाद का पटाक्षेप करवाने उत्तराखंड पहुंचे हैं पहले उन्होंने मंगलौर में कार्यकर्ताओं से भेंट की और फिर हरिद्वार में डाम कोठी पहुंचे और रानी देवयानी एवं उनके परिवार से मिले। उन्होंने कहा कि ये दो राजनीतिक हस्तियों की व्यक्तिगत लड़ाई है और इसमें समाजों को नहीं टकराना चाहिए। उन्होंने कहा कि सदियों से गुर्जर और ब्राह्मण समाज का साथ रहा है। देश की अखंडता, संप्रभुता और विकास के लिए दोनों समाज बढ़चढ़ कर योगदान करते हैं। ऐसे में दोनों समाज के जिम्मेदार लोगों को आगे लाकर मध्यस्थता कराई जा रही है। डाम कोठी में राकेश टिकैत के साथ लक्सर के पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता समेत कई लोग डाम कोठी में वार्ता के लिए पहुंचे। वहीं बताया गया है कि इसके बाद टिकैत जेल में कुंवर प्रणव से मिलने गए और फिर देहरादून जाकर उमेश कुमार से वार्ता करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here