दिल्ली-उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में पीएफआई के खिलाफ छापेमारी, 170 से ज्यादा मेंबर्स हिरासत में

0
331

नई दिल्ली। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई ) के खिलाफ फिर एक बार आज (मंगलवार को) बड़ा एक्शन लिया गया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम सहित कई राज्यों में पीएफआई के ठिकानों छापेमारी जारी है। एक हफ्ते में दूसरी बार पीएफआई के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। बता दें कि कई राज्यों की पुलिस, पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पीएफआई के कुछ लोकेशंस पर रेड डाली जा रही हैं। जान लें कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को लेकर एटीएस की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छापेमारी जारी है। मेरठ-बुलंदशहर से कई लोग कस्टडी में लिए गए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि 8 राज्यों से पीएफआई के 170 से ज्यादा मेंबर्स को हिरासत में लिया गया है।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत एमपी के 6 से 7 शहरों में एनआईए के पीएफआई के कई ठिकानों पर छापे हो रहे हैं। देश के कई राज्यों में जारी इस कार्रवाई में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, केरल, गुजरात, कर्नाटक, असम और गुजरात शामिल हैं। भोपाल में पीएफआई के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है। मध्य प्रदेश के आधा दर्जन शहरों में रेड हो रही है।महाराष्ट्र के औरंगाबाद और सोलापूर में भी रातभर छापेमारी हुई। एनआईए ने हाल ही में कोलकाता में भी पीएफआई के दफ्तर पर छापेमारी की थी। इस दौरान जांच एजेंसी ने कई डॉक्यूमेंट्स, हैंडरिटिन नोट्स और बुकलेट बरामद किए थे. एक बुकलेट में हाल ही में मुर्शिदाबाद जिले से अलकायदा के आतंकवादियों की गिरफ्तारी की निंदा की गई थी। इन सभी कागजात को जांच एजेंसी ने जब्त कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here