पंजाब हाईकोर्ट ने कुमार विश्वास और बग्गा पर दर्ज एफआईआर को किया खारिज

0
223


नई दिल्ली। पंजाब हाईकोर्ट ने कवि कुमार विश्वास और भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के ऊपर दर्ज एफआईआर को खारिज कर दिया है। पंजाब सरकार के लिए बड़ा झटका है। कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सरकार बनते ही, मुझ पर एफआईआर करके असुरक्षित आत्ममुग्घ बौने ने जो पंजाब-पुलिस मेरे घर भेजी थी उस बेबुनियाद एफआईआर को आज उच्च न्यायालय पंजाब ने ख़ारिज कर दिया। न्यायपालिका व मुझे प्यार करने वालों का आभार। प्यारे अनुज भगवंत मान को पुनः सलाह कि पंजाब के स्वाभिमान को बौनी-नजरों से बचाए। कुछ दिन पहले ही तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के ऊपर पंजाब में एफआईआर दर्ज की गई थी। उसके बाद आधी रात पंजाब पुलिस दिल्ली आकर बग्गा को गिरफ्तार किया था। मामला बढ़ने के बाद पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने रोक लिया था और फिर दिल्ली पुलिस बग्गा को लेकर वापस दिल्ली लौट आई थी। कुमार विश्वास पर भी ऐसा ही मामला दर्ज किया था। आज पंजाब कोर्ट ने दोनों एफआईआर को रद्द कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here