नई दिल्ली। एक मिग 29के लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण समुद्र के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और पायलट की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के कारणों की जांच के लिए एक पूछताछ बोर्ड को आदेश दिया गया है। विमान नियमित उड़ान का हिस्सा था। पायलट इसको लेकर समुद्र के ऊपर से गुजर रहे थे उसी वक्त टेक्निकल एरर के कारण विमान वहीं पर क्रैश हो गया। हालांकि इसमें पायलट की जान बचा ली गई है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। जांच के लिए आदेश दिए गए हैं।