पहाड़ के उत्पाद मल्टीनेशनल कंपनियों से बेहतरः धामी

0
124

  • महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मिल रहा है अवसर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हमारे प्रदेश की महिलाओं द्वारा गृह एवं कुटीर उघोगों में जो उत्पाद बनाए जाते हैं वह किसी मल्टीनेशनल कंपनी के उत्पादों से भी अधिक बेहतर क्वालिटी के होते हैं।
सीएम धामी ने यह बात आज विश्व मानक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के जरिए उत्तराखंड की महिलाओं द्वारा जो उत्पाद निर्माण किए जाते हैं वह किसी भी स्तर पर क्वालिटी के मामले में अत्यंत ही श्रेष्ठ होते हैं। उन्होंने कहा कि इन उत्पादों की क्वालिटी ही बेहतर नहीं होती है इनके निर्माण में इनकी शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाता है। हजारों मां—बहनों द्वारा उनकी गुणवत्ता के साथ इतनी बेहतरीन पैकेजिंग का काम किया जाता है कि वह किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी के उत्पादों से कम नहीं होते हैं।
उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों में काम करने वाली हमारी मां—बहनों ने अपनी मेहनत के दम पर न सिर्फ स्वयं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाया है अपितु उनके योगदान से राज्य के विकास को भी आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि पहाड़ में न जाने कितने ऐसे उत्पाद हैं जिनका पहले कोई उपयोग नहीं हो पाता था लेकिन अब स्थानीय उत्पादों ने अपनी अलग पहचान बनाई हुई है तथा देश—विदेश में इन उत्पादों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। जो पहाड़ की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में सहायक सिद्ध हो रही है। वोकल फार लोकल से विकास के नए रास्ते तैयार हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here