केबल चोरी मामले में 6 गिरफ्तार

0
134

पिथौरागढ़। केबल चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुरायी गयी केबल भी बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार बीते 9 अक्टूबर को पिथौरागढ़ जनपद के थाना जाजरदेवल क्षेत्र के अंतर्गत पावरग्रिड के वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक के.वी. सिंह द्वारा थाना जाजरदेवल में एक सूचना दर्ज कराई गई। इस सूचना के अनुसार, ग्राम मढ़ के बीच से 220 के.वी. अतिरिक्त केबल की लगभग 12 मीटर लंबाई अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काटकर चोरी कर ली गई थी।
सूचना पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी जिन्हे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने देर रात गिरफ्कर लिया है। जिनके पास से चोरी किया गया केबल बरामद किया गया है। पूछताछ में उन्होने अपना नाम पंकज खड़ायत पुत्र दीपक खड़ायत, निवासी ग्राम मड़, थाना जाजरदेवल, विक्रम रावत पुत्र दीपक रावत, निवासी ग्राम मड़, थाना जाजरदेवल, सौरभ खड़ायत पुत्र श्याम सिंह खड़ायत, निवासी ग्राम मड़, थाना जाजरदेवल, पंकज रावत पुत्र स्व. उमेद सिंह, निवासी ग्राम मड़, थाना जाजरदेवल, कमल बोहरा पुत्र पूरन सिंह, निवासी बोहरागांव (बलकोट), पिथौरागढ़ व वाकिर अली पुत्र हसन खान, निवासी खान कॉलोनी, लिन्ठ्यूड़ा, पिथौरागढ़ बताया। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here