- राजधानी के प्रमुख मार्गाे की हो रही है रंगाई—पुताई
देहरादून। सिलक्यारा सुरंग हादसे के रेस्क्यू अभियान के सफल समापन के बाद अब सूबे का शासन—प्रशासन 8—9 दिसंबर को राजधानी दून में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों में जुट गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली दौरे पर है जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें समिट में शामिल होने का निमंत्रण पत्र देंगे। मुख्यमंत्री धामी चाहते हैं कि इस अवसर पर अगर पीएम मोदी मौजूद होंगे तो इससे निवेशकों का मनोबल बढ़ेगा।
राज्य में होने वाले इस इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री धामी ने महीनो पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। लंदन से लेकर दुबई तक उन्होंने रोड शो किए वहीं देश के तमाम बड़े शहरों में रोड शो और उघमियों के साथ बैठक कर उन्हें यह समझाने का प्रयास किया कि उन्हें उत्तराखंड में निवेश करने के क्या—क्या फायदे हो सकते हैं। अपने प्रयासों में मुख्यमंत्री धामी काफी हद तक सफल भी रहे हैं। उन्होंने इस समिट के जरिए 2.5 लाख करोड़ का निवेश आने का लक्ष्य रखा था जिसमें से वह 2 लाख निवेश के एमओयू पर अब तक साइन कर चुके हैं। तथा समिट से पहले ही कुछ उघोगों को धरातल पर उतरने की तैयारी कर चुके हैं।
इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश—विदेश से बड़ी संख्या में उघमियों के जुटने की उम्मीद है। समिट का आयोजन 8—9 दिसंबर को एफआरआई में किया जाना है। जिसके लिए राजधानी दून की 15 प्रमुख सड़कों को विशेष रूप से तैयार किया गया है। जिससे आने वाले मेहमानों को प्रदेश की सभ्यता और संस्कृति की झलक देखने को मिल सके। इसके लिए रंगाई पुताई का काम जोर शोर से चल रहा है। मुख्यमंत्री धामी इस समिट में प्रधानमंत्री और कई केंद्रीय नेताओं की उपस्थिति सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं जिनके प्रयास में वह आज दिल्ली गए हैं। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली से बाहर है जबकि पीएम दिल्ली में है। पीएम से मिलकर वह सिलक्यारा के सफल ऑपरेशन की जानकारी भी देंगे। इस समिट से धामी को उम्मीद है कि प्रदेश में विकास व रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।