लखनऊ। मुख्यमंत्री के शपथ से कुछ घंटे पूर्व ही पुलिस ने एक लाख के ईनामी रहे बदमाश राहुल को मुठभेड़ में मार गिराया है। मारे गये बदमाश राहुल द्वारा बीते वर्ष दिसम्बर माह में अपने साथियों सहित अलीगंज स्थित तिरुपति ज्वेलर्स में एक कर्मचारी की हत्या कर लूटपाट की गयी थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा उस पर एक लाख का ईनाम रखा गया था।
बता दें कि बदमाश राहुल द्वारा 8 दिसम्बर 2021 को अपने साथियों सहित तिरूपति ज्वैलर्स में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार आज तड़के करीब तीन बजे पुलिस बंधा रोड हेल्थ हास्पिटल, हसनगंज के समीप चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बिना नम्बर की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार युवक को रोका गया। पुलिस चैकिंग को देखते ही बाइक सवार युवक भागने लगा। इस पर पुलिस टीम द्वारा संदेेह होने पर उसका पीछा किया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस को पीछा करते देख भाग रहे युवक ने फायरिंग शुरू कर दी वहीं जवाबी फायरिंग में वह बुरी तरह घायल हो गया। जांच करने पर पता चला कि मुठभेड़ में घायल युवक एक लाख का इनामी शाहजहांपुर निवासी राहुल सिंह है। जिसको अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। अस्पताल में डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने राहुल के पास से अवैध हथियार, कारतूस व कुछ जेवरात भी बरामद किये गये है।