व्हीलचेयर पर वोट देने आईं पीएम मोदी की मां हीराबेन

0
185


गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने जहां वोट डाला, वहीं पीएम मोदी के परिवार के लोगों ने भी वोट डाला है। गुजरात के गांधीनगर के पोलिंग बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन 100 साल की उम्र होने के बावजूद पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची। व्‍हील चेयर पर गांधी नगर के पोलिंग बूथ पर पहुंची पीएम मोदी की मां लोगों की मदद से अपने पैरों पर खड़ी हुई और कांपती उंगलियों से ईवीएम मशीन का बटन दबाकर वोट डाला। वे गांधीनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए व्हीलचेयर में आईं थी और उनके साथ कुछ महिलाएं भी थी। बता दें पीएम मोदी की मां हीरा बेन सौ साल की उम्र में भी अपने सभी काम स्‍वयं करती हैं। इस उम्र में इतना एक्टिव रहने का राज उनकी सयंमित भोजन और संयमित दिनचर्चा है। पीएम मोदी ने ये आदत अपनी मां से बचपन से सीखी है। अपनी मां की ही तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयमित जीवन जीते हैं। योग्याभ्‍यास, रेगुलर वॉकिंग और पौष्टिक आहार उनकी जीवन शैली में वर्षों से शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here