देहरादून। पंजाब के तरनतारन में दिन दहाड़े हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे एक शूटर को एसटीएफ द्वारा उधमसिंह नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से एसटीएफ ने हत्या में प्रयुक्त असलाह भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीती 5 जुलाई को पंजाब प्रान्त के तरनतारन जिलान्तर्गत बल्टुहा थाना क्षेत्र में 2 शूटरों द्वारा दिनदहाड़े गोली मारकर शेरा नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी। वारदात में पंजाब निवासी एक स्थानीय बदमाश द्वारा 25 लाख की सुपारी में उत्तराखण्ड से 2 शूटरों को बुलाकर हत्या करवायी गयी थी जिसमें से एक शूटर रोहित पुत्र राजाराम जिसने मृतक को नजदीक से गोली मारी थी। एसटीएफ द्वारा उसी हथियार सहित देर रात किच्छा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का एक साथी फरार है जिसकी तलाश जारी है।