मोदी को हटाने के लिए हमास की शरण में भी जा सकते है विपक्षी दलः आचार्य प्रमोद कृष्णम

0
113


नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच जंग की तपिश भारत में महसूस की जा रही है। फलस्तीन को समर्थन देने के मुद्दे पर विपक्षी एकता में फूट पड़ गई है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इंडिया गठबंधन में शामिल विपक्षी नेताओं पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ नेताओं को हमास की शरण में भी जाने से गुरेज नहीं है।
बता दें कि एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए कई विपक्षी नेता फलस्तीन दूतावास पहुंचे थे। उन्होने फलस्तीन राजदूत से मुलाकात के बाद संयुक्त बयान जारी किया गया था। फलस्तीन दूतावास पहुंचने वालों में रालोद नेता शाहिद सिद्दीकी, जदयू नेता केसी त्यागी, बसपा सांसद दानिश अली, सपा नेता जावेद अली खान, सीपीआई एम नेता डी राजा, राज्यसभा के पूर्व सदस्य मोहम्मद अदीब, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर समेत सीपीआई नेता दीपांकर भटृाचार्य भी शामिल थे।
विपक्षी नेताओं की तरफ से फिलिस्तीन को समर्थन देने के मुद्दे पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सवाल उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विपक्ष के कुछ नेता पीएम मोदी से इतनी नफरत करते हैं कि वह मोदी को हटाने के लिये हमास की शरण में भी जा सकते हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम के ऐसे बयान के बाद कांग्रेस की मुश्किल बढ़ गई है।
विदित हो कि 7 अक्टूबर की सुबह हमास के लड़ाकों ने इजरायल में पांच हजार रॉकेट से हमला किया था। हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल को समर्थन देने का एलान कर दिया। आचार्य प्रमोद कृष्णम कई मुद्दों पर पार्टी लाइन से अलग राय रखने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा था कि मुसलमानों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने और आरएसएस का एजेंडा ट्टहिंदू राष्ट्र’ की वकालत कर संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले बीजेपी के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस नेताओं को शोभा नहीं देता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here