देहरादून। नशा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को 51 लाख 20 हजार की हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से इलैक्ट्रानिक तराजू व तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गयी है। मामले में एक विधि विवादित किशोरी को भी संरक्षण में लिया गया है।
डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीती शाम थाना सहसपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी ेेहेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान छोटा रामपुर नीना फार्महाउस पास दबिश देकर बाइक सवार एक व्यक्ति सुरेन्द्र कुमार पुत्र रूद्रपाल सिंह निवासी रेहड़ बिजनौर को हिरासत में लेकर उसके साथ मौजूद एक विधि विवादित किशोरी फुरकाना (काल्पनिक नाम) निवासी उधमसिंहनगर को संरक्षण में लिया गया। जिनके पास से 507 ग्राम हेरोइन, इलेक्ट्रॉनिक मिनी तराजू व तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी। बरामद हेरोइन की कीमत 51 लाख 20 हजार रूपये बतायी जा रही है। पूछताछ पर आरोपी फुरकाना (काल्पनिक नाम) द्वारा बताया गया कि पिता के देहांत के बाद घर का खर्च चलाना एवम भाई का इलाज मुश्किल हो गया था, जिस कारण पड़ोस में रहने वाले सुरेंद्र के साथ मिलकर मीरगंज बरेली से हेरोइन एकत्रित कर सहसपुर सेलाकुई में फूटकर में बेचने आए थे।