नकली दवा फैक्ट्री प्रकरण : डेढ लाख नकली टैबलेट्स व कैप्सूलों को दिल्ली में किया जब्त

0
166


देहरादून। पुलिस ने पकडी गयी नकली दवा फैक्ट्री से सप्लाई की गयी 20 लाख की दवायें दिल्ली से जब्त कर ली। आज यहां इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 14 अक्टूबर को थाना रायपुर पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम के द्वारा जनपद देहरादून तथा हरिद्वार में नकली दवाओं की फैक्ट्री पर छापा मारते हुए भारी मात्रा में नकली दवाओं को बरामद किया गया था, जिसमें मुख्य आरोपी सचिन शर्मा की गिरफ्तारी की गई थी। प्रकरण की जांच की दौरान आरोपी के बैंक खातों से लाखो रूपये के बैंक ट्रांजेक्शन का होना तथा आरोपी द्वारा विगत 02 वर्षों में लगभग 07 करोड रूपये मूल्य की नकली दवाओं की खेप को देश के अलग—अलग राज्यों में लगभग 44 स्थानों पर सप्लाई किया जाना प्रकाश में आया था, आरोपी द्वारा अपनी कम्पनी एसएस मेडीकोज के माध्यम से जिन फर्मों को नकली दवाओं की सप्लाई की गई थी उनके सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई, जिसमें पुलिस को सचिन शर्मा के नाम से रजिस्टर्ड फर्म एसएस मेडीकोज के द्वारा माह सितम्बर में दिल्ली की तीन कम्पनियो भारत मेडीकोज, श्री बालाजी मेडीकोज तथा आर.जी.फार्मा को लगभग 01 करोड 85 लाख रूपये की नकली दवाइयां सप्लाई किये जाने की जानकारी मिली, जिस पर तत्काल स्पेशल टीम का गठन कर उन्हें गैर राज्यों को रवाना किया गया। टीम द्वारा मुकदमा वादी व संबंधित अधिकारियों के साथ दिल्ली स्थित उक्त तीनों कम्पनियो में छापेमारी की कार्यवाही करते हुए नकली दवाओं की सप्लाई से सम्बन्धित दस्तावेज प्राप्त किये गये। जिसमें श्री बालाजी फार्मा के मालिक नितिन अरोडा तथा आर.जे. फार्मा के मालिक रवि बर्नवाल से प्राप्त दस्तावेजों से एस.एस. मेडीकोज द्वारा श्री बालाजी फार्मा को लगभग 97 लाख रूपये तथा आर.ज.0 फार्मा को लगभग 28 लाख रूपये मूल्य की कीमत की नकली दवाइयां सप्लाई किया जाना ज्ञात हुआ। जिनको उनके द्वारा उत्तर प्रदेश, बिहार तथा दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर विक्रय किये जाने की जानकारी मिली। एक अन्य कम्पनी भारत मेडीकोज दिल्ली में छापेमारी के दौरान उक्त कम्पनी के मालिक भरत अरोडा द्वारा सचिन शर्मा की कम्पनी एसएस मेडीकोज से लगभग 60 लाख रूपये मूल्य की दवाइंया क्रय किये जाने से सम्बन्धित दस्तावेज उपलब्ध कराये गये। जिनमें से लगभग 40 रूपये मूल्य की दवाइयो को भारत मेडीकोज द्वारा लखनऊ, दिल्ली, बनारस, सिलिगुडी तथा बिहार में विभिन्न स्थानो पर बेचना पाया गया। शेष 20 लाख रूपये मूल्य की नकली दवाइयों को पुलिस द्वारा उनके गोदाम से जब्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here