दलित होने का पता चलने पर मंडप संचालक ने की शादी मंडप की बुकिंग रद्द !

0
458


मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के खरखौदा क्षेत्र की पुलिस ने शादी मंडप के एक संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मंडप संचालक पर आरोप है कि जब उसे पता चला कि शादी के लिए मंडप की बुकिंग कराने वाले वाल्मीकि (दलित) जाति के हैं, तो उसने बुकिंग को ही रद्द कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रुचिता चौधरी ने बताया कि जयदीप नाम के शख्स की शिकायत पर आरोपी मंडप संचालक रईस अब्बासी के खिलाफ एससी/एसटी ऐक्ट और संबंधित धाराओं में एफआईआरदर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। उधर, थाना खरखौदा पुलिस का कहना है कि शादी अपने तय समय और स्थान पर ही होगी और मंडप संचालक को इस बारे में बता दिया गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, 9 अप्रैल को जयदीप की बहन की शादी होनी है और पड़ोस के गाजियाबाद से बारात आनी है।
पुलिस ने बताया कि सूरजकुंड निवासी जयदीप नगर निगम में सफाई कर्मचारी हैं। जयदीप के मुताबिक, उन्होंने डेढ़ महीने पहले 10 हजार रुपये जमा कराकर हापुड़ रोड पर गोल्डन फार्म हाउस बुक कराया था। जयदीप ने आरोप लगाया कि 5 अप्रैल को मंडप संचालक रईस अब्बासी का फोन आया और उसने वाल्मीकि जाति होने का हवाला देते हुए उनकी बुकिंग निरस्त कर दी और दूसरी जगह शादी का आयोजन करने के लिए कहा। एक तरफ जहां जयदीप मंडप संचालक पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, वहीं आरोपी का इस मामले पर कुछ और कहना है। रईस अब्बासी ने बातचीत में आरोपों को गलत बताया और कहा कि ‘मैंने कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ मांसाहारी खाना पकाने का विरोध किया। मैंने कभी किसी से जाति संबंधी कोई बात नहीं कही और न ही बुकिंग रद्द की।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here