नैनीताल। दूसरे प्रदेशों में कहर मचाने वाले पिटबुल प्रजाति के पालतू कुत्ते द्वारा अब नैनीताल में भी एक किशोर को बुरी तरह नोंच लिया गया है। घायल किशोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दे रही है।
जानकारी के अनुसार तल्लीताल निवासी अनिल जोशी ने तल्लीताल थाने में तहरीर देकर बताया गया कि उनके पड़ोसी द्वारा अपने घर पर पिटबुल प्रजाति का खूंखार कुत्ता पाला गया है। जिसने उनके बेटे को बुरी तरह नोंच दिया है। बताया कि दो माह पूर्व भी इस कुत्ते ने उनके बच्चे को काट कर घायल किया था। जिसकी शिकायत करने पर उनके पड़ोसी झगड़ा करने पर उतारू हो गये थे। उन्होने बताया कि इतना सब होने के बावजूद उनके पड़ोसी कुत्ता हटाने का तैयार नहीं है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी।