बलूचिस्तान में एक आत्मघाती हमले में नौ सुरक्षाकर्मियों की मौत !

0
200


बलूचिस्तान। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में में कांस्टेबुलरी वैन (पुलिस वैन) पर आत्मघाती हमला हुआ है, जिसमें 9 पुलिसकर्मी मारे गए हैं। विस्फोट में 13 से ज्यादा पुलिसवाले घायल भी हुए हैं। पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट डॉन न्यूज के मुताबिक अटैक बलूचिस्तान के बोलन इलाके में हुआ है। पुलिस वैन बलूचिस्तान के सिबी से क्वेटा लौट रही थी। इस बीच जब वैन काछी सीमा से लगे कंबरी पुल पर पहुंची, तो अचानक धमाका हो गया।
काछी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) महमूद नोतेजई ने कहा कि प्रारंभिक सबूतों से पता चलता है कि यह एक आत्मघाती हमला था। बहरहाल, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि विस्फोट किस तरह का था।उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया है और विस्फोट के बाद इलाके की तलाशी ली जा रही है।नोतेजई ने बताया कि बम हमले में बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के कम से कम नौ कर्मियों की मौत हो गयी और 13 घायल हो गए।अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे। बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी कर्मी सिबी मेला में ड्यूटी से लौट रहे थे जब उन्हें निशाना बनाया गया। विस्फोट की तीव्रता के कारण ट्रक पलट गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी प्रांतीय पुलिस बल का एक विभाग है जो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और जेलों समेत संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा मुहैया कराता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here