न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने घोषणा की है कि अगले साल से शहर में हिंदुओं के त्यौहार दीवाली के लिए स्कूलों में छुट्टी रखी जाएगी। एडम्स ने गुरुवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य विधानसभा की महिला जेनिफर राजकुमार और शिक्षा विभाग के चांसलर डेविड बैंक्स के साथ पब्लिक स्कूल शेड्यूल में छुट्टी को शामिल करने की योजना की घोषणा की। जेनिफर राजकुमार को ये घोषणा करते हुए बेहद खुश और मुस्कुराते देखा गया। उन्होंने कहा कि इससे शहर में समग्रता का संदेश जाएगा। साथ की बच्चे रोशनी के इस त्यौहार के महत्व को समझेंगे। जेनिफर राजकुमार ने कहा कि शहर के स्कूल कैलेंडर में दिवाली स्कूल की छुट्टी के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। इसके बावजूद इस हफ्ते, राजकुमार ने न्यूयॉर्क में ये कानून पेश किया।
न्यूयॉर्क में भारत के राजदूत रणधीर जयसवाल ने दीवाली को सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने के लिए मेयर एरिक एडम्स को धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय लंबे वक्त से दिवाली पर छुट्टी की मांग कर रहे थे। जयसवाल ने आगे कहा कि न्यूयॉर्क में भारतीय त्योहारों को पहचान देना विविधता और बहुलवाद को गहरा अर्थ देती है। इससे सभी वर्ग के लोग लोकाचार और विरासत का अनुभव कर सकेंगे।