देह व्यापार का भंडाफोड़, गेस्टहाउस संचालक गिरफ्तार

0
416

उधमसिंहनगर। गेस्ट हाउस में चल रहे अनैतिक सैक्स कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस द्वारा एक युवती भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसन्ती आर्य को सूचना मिली कि काशीपुर रोड निकट हीरो शोरुम स्थित डिजायर गेस्ट हाउस के संचालक द्वारा गेस्ट हाउस में बाहर से युवतियों को लाकर रखा गया है और उनसे अनैतिक कार्य कराया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा छापेमारी की गयी तो मौके से संचालक इन्द्रपाल सुखीजा पुत्र स्व. लेखराज सुखीजा निवासी रूद्रपुर सहित एक अन्य युवती बरामद हुई। सुखीजा के कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, 5500 की नगदी व आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गयी है। पूछताछ में युवती द्वारा बताया गया कि वह राजस्थान की रहने वाली है। गेस्ट हाउस संचालक द्वारा उसे काम के लिए यहां बुलाया गया था और अपने गेस्ट हाउस में कई दिनों से रखा गया है। बताया कि उसके साथ संचालक द्वारा शारीरिक शोषण कर अन्य ग्राहकों के पास भेजकर अनैतिक कार्य कराया जा रहा है। अनैतिक कार्य कराने के ग्राहकों से संचालक द्वारा पैसे लिये जाते है। जिसमें से 500 रुपये युवती को संचालक द्वारा दिये जाते है। बताया कि वह काफी गरीब है पैसों के लिये मजबूरी में यह कार्य कर रही है। चैकिंग के दौरान संचालित किये जा रहे गेस्ट हाउस से सम्बन्धित कोई भी दस्तावेज नही पाये गये। मौके पर अनियमितता पाये जाने पर संचालक के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है तथा तथा युवती का मेडिकल परीक्षण कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here