नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाई व एक्स वाईफ पर किया मानहानि का मुकदमा दायर

0
322

मुम्बई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाई और एक्स पत्नी आलिया सिद्दीकी पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है। बॉम्बे हाई कोर्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भाई शम्सुद्दीन सिद्दीकी और वाइफ आलिया सिद्दीकी के खिलाफ 100 करोड़ का केस दर्ज करवाया है। इस मामले को लेकर 30 मार्च को कोर्ट में सुनवाई होनी है। फिलहाल इस मामले पर आलिया और शम्सुद्दीन की ओर से कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि नवाज ने कोर्ट में दायर याचिका में दावा किया है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को वापस लिया जाए और उनसे लिखित तौर पर माफी भी मांगी जाए। इतना ही नहीं नवाज ने भाई शम्सुद्दीन और आलिया से 100 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग भी की है। नवाज का कहना है कि साल 2008 में जब उनके भाई शम्सुद्दीन बेरोजगार थे, तो उन्होंने उसे अपना मैनेजर अपॉइंट कर लिया। साथ ही उन्होंने शम्सुद्दीन को इनकम टैक्स रिटर्न, ऑडिटिंग, जीएसटी फाइलिंग जैसे सभी काम देखने को कहा और और खुद फिल्मों पर फोकस करने लगे। इसके साथ ही उन्होंने अपना क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम, साइन की हुई चेकबुक, बैंक पासवर्ड, ईमेल एड्रेस सब कुछ अपने भाई को सौंप दिया और उस बीच उनके भाई ने बेईमानी की और पैसों की हेराफेरी करने लगा। नवाज का कहना है कि फिल्मों में व्यस्त होने के कारण उनके पास अपने ट्रांजैक्शन को लेकर बैंक से कॉर्डिनेट करने का समय नहीं था। साथ ही शम्सुद्दीन ने उन्हें कहा कि वो नवाज के नाम पर प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं, लेकिन असल में उन्होंने वो प्रॉपर्टी खुद के नाम पर खरीदी थी। इन प्रॉपर्टीज में यारी रोड का एक फ्लैट, एक सेमी कॉर्मशियल प्रॉपर्टी, बुढ़ाना के शाहपुर में एक फार्म हाउस और दुबई की एक प्रॉपर्टी शामिल है। साथ ही नवाज ने बताया कि जब अपने भाई से उन्होंने इस बारे में सवाल-जवाब किया, तो उसने एक्स वाइफ आलिया को भड़काना शुरू कर दिया। नवाज ने याचिका में बताया कि आलिया यानी अंजना उनसे शादी से पहले ही शादीशुदा थी, लेकिन उसने खुद को अविवाहित बताकर उन्हें धोखे में रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here