टिहरी। मानूसनी सीजन में पहाड़ों पर होने वाले हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। इस क्रम में शपथ ग्रहण करने जा रहे नवनिर्वाचित प्रधान के वाहन पर बोल्डर गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि कार चालक घायल हुआ है कार सवार दो अन्य महिलाएं सुरक्षित बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार जौनपुर विकास खण्ड के ग्राम टटोल के नवनिर्वाचित प्रधान प्रताप सिंह अपने कुछ सहयोगियों सहित शपथ ग्रहण करने मुख्यालय जा रहे थे। इस दौरान जब वह अगलाड़—थत्यूड़ मार्ग पर पहुंचे तो अचानक एक पहाड़ी से उनके वाहन पर बोल्डर आ गिरा। जिससे उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवार नवनिर्वाचित प्रधान की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कार चालक अर्जुन सिंह भी घायल हुआ है।