लखनऊ । यूपी सरकार के मंगलवार को 100 दिन पूरे हुए हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी उपलब्धियां गिना रहे थे तो दूसरी तरफ बरेली में दलित युवक की हत्या के आरोपी जीशान के होटल पर बुलडोजर चल रहा था। पुलिस ने रोटी खरीदने के विवाद में हुई हत्या के मामले में मंगलवार को जीशान के मशाल होटल पर बुलडोजर चलाकर उसे नेस्तनाबूत कर दिया। पुलिस आरोपी जीशान समेत 4 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
कैंट पुलिस मंगलवार को पीएसी के साथ सदर बाजार पहुंची। जिसके बाद अवैध रूप से बने हत्यारोपी जीशान के मशाल होटल पर बुलडोजर चला दिया गया। कुछ ही मिनटों में होटल जमींदोज हो गया। कंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ विवेक सिंह ने बताया कि एक होटल और दो दुकानें अवैध तरीके से बने हुए थे, जिस वजह से उनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।
दरअसल, 27 जून की रिटायर्ड फौजी के 30 साल के बेटे सनी का बर्थडे था। अपनी बर्थडे पर उसने मशाल होटल पर डेढ़ सौ तंदूरी रोटियों का ऑर्डर दिया था और उसका पेमेंट भी एडवांस जमा करवा दिया था। जिसके बाद होटल मालिक जीशान ने सिर्फ 40 रोटी देने के बाद बाकी रोटियां देने को मना कर दिया। जिस पर सनी और जीशान के बीच विवाद हो गया था। जीशान ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर सनी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। मामला दो समुदाय का होने की वजह से इलाके में तनाव बढ़ गया था।