देहरादून। झंडा बाजार क्षेत्र में एक बंदर के घायल होने पर अन्य बंदरों ने वहां पर पहुंच उत्पात मचा दिया।
आज यहां झण्डा बाजार क्षेत्र मे बंदरों का आतंक आम बात हो गई है, पुरा क्षेत्र परेशान हैं। विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है, झण्डा बाजार निवासी वरिष्ठ समाजसेवी रोशन राणा ने बताया की आज सुबह उनके घर के पास झण्डा बाजार में एक बंदर छत से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिस कारण उसके साथी बंदरों ने क्षेत्र में उत्पाद मचाया हुआ था, सड़क मे राहगीरों का चलना भी मुश्किल हो गया था, उनके द्वारा वन विभाग को सूचना दिये जाने पर टीम ने उसे रेस्क्यू किया, उनके और उनके मित्र चड्डा ने अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए अपनी सेवाएं दी, खुडबुडा चीता के पुलिसकर्मियों ने भी इस कार्य में सहयोग दिया। रोशन राना ने बताया की वन विभाग को कई बार सूचना देने पर भी बंदरों से निजात दिलाने के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है क्षेत्रवासी सरकार से गुहार लगाते हैं कि वह उनको इस रोज—रोज की परेशानी से निजात दिलाने के लिए कार्यवाही करे।