मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के मुखिया राज ठाकरे ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सभी ने नूपुर शर्मा से माफी की मांग की लेकिन मैंने उनका समर्थन किया। राज ठाकरे ने कहा कि नूपुर शर्मा ने जो कहा, वह डॉक्टर जाकिर नाइक पहले ही कह चुके हैं लेकिन उनसे किसी ने माफी की मांग नहीं की। ठाकरे ने कहा कि ओवैसी बंधु हमारे देवताओं और देवियों को मनहूस कहते हैं। राज्य की राजनीतिक हालात पर बात करते हुए मनसे चीफ ने शिवसेना प्रमुख और राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन की स्थिति में ढाई-ढाई साल सीएम रहने के दावे पर उन्हें कटघरे में खड़ा किया। मनसे चीफ ने कहा कि जब मैं शिवसेना में था तब बाला साहेब ने फैसला किया था कि जिस पार्टी के पास ज्यादा विधायक होंगे, उसका सीएम होगा। जिन चीजों पर पहले ही फैसला हो चुका है, उसे आप कैसे बदल सकते हैं। वह भी बंद कमरे में। ठाकरे ने कहा, चुनाव प्रचार के दौरान पीएम (नरेंद्र मोदी) और अमित शाह ने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस (महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री) ही सीएम होंगे, तब आपने आपत्ति क्यों नहीं जताई।