शहीदों की गरिमा के अनुरूप ही बनाया जाएगा सैन्यधामः धामी

0
159

सैन्य धाम का 45 फीसदी काम पूरा
हाई पावर कमिटी ने की काम की समीक्षा

देहरादून। राजधानी में शहीद सैनिकों के सम्मान में बनाए जाने वाले सैन्य धाम के निर्माण कार्य की समीक्षा करने के लिए आज हाई पावर कमेटी की एक बैठक में कार्य प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भाग लिया।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में बनने वाले सैन्य धाम के निर्माण का काम प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि अब तक सैन्य धाम निर्माण का 45 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को सैनिकों की भूमि के रूप में भी जाना जाता है। देश की सैन्य सेवाओं में उत्तराखंड का अभूतपूर्व योगदान रहा है राज्य के हर तीसरे घर से कोई न कोई व्यक्ति सेना की सेवा में है उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि उत्तराखंड में बनने वाला यह सैन्य धाम शहीदों की गरिमा के अनुरूप ही बने। यह सैन्य धाम सूबे के उन शहीदों को श्रद्धांजलि का प्रतीक है जिन्होंने देश की रक्षा में अपना सर्वस्व बलिदान किया है।
गणेश जोशी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है सैन्य धाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही सबसे पहले यह परिकल्पना की थी कि राज्य में जिस तरह से चारधाम है उसी तरह से एक पांचवा धाम भी होना चाहिए और वह पांचवा धाम सैन्य धाम हो। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस सैन्य धाम पर बहुत पहले काम शुरू कर दिया था अब इसका लगभग आधा काम पूरा होने को है। उन्होंने कहा कि सैन्य धाम को भी भव्य और दिव्य बनाने का काम किया जा रहा है भले ही इसके निर्माण कार्य को पूरा होने में अभी थोड़ा समय लगेगा लेकिन यह सैन्य धाम उत्तराखंड की सैन्य विरासत होगा। जिसमें प्रदेश के सभी सपूत शहीदों की स्मृतियों को संजो कर रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here