शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया

0
269

देहरादून। देहरादून स्थित पुरानी जेल परिसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति द्वारा पूरे देश में आज रविवार को 10:00 बजे 10 मिनट के नाम से 360 जगहों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। आजादी के महान शहीदों के स्मारक पर 10:00 बजे 10 मिनट, पुष्पांजलि कार्यक्रम में शहीद स्वतंत्र सेनानी स्मारक पर पहुंचे उत्तराखंड सरकार में पूर्व में राज्य मंत्री रहे पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित कर सेनानी परिवारों से स्वतंत्र सेनानियों के सम्मान की रक्षा एवं अपने अस्तित्व के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। वर्मा ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता आंदोलन में उत्तराखंड के महान स्वतंत्रता सेनानियों की अग्रणी भूमिका का जिक्र करते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए सेनानी परिवारों को संकल्पित होने का आह्वान किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अवधेश पंत डॉ एसके गोविल शशांक गुप्ता श्रीमती आशा टम्टा श्री सुधीर कौशिक श्री बीएस नेगी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए पुष्पांजलि कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी परिवार के काफी सदस्य गणों ने महान स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्प अर्पित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here